छत्तीसगढ़ की शिवानी जाधव रहीं फर्स्ट रनर अप, सेकेंड रनर अप रहीं बिहार की श्रेया रंजन।
Crime Suspense news network India : Entertainment
Femina Miss India 2019 : फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड फिनाले का आयोजन शनिवार को मुबंई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में किया गया। मिस इंडिया विनर 2019 सुमन राव को मिस इंडिया 2018 की विनर अनुकृति वास ने ताज पहनाया।
रात 8 बजे शुरू हुए इस इवेंट में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं। इवेंट को करन जौहर, मनीष पॉल और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने होस्ट किया। हुमा कुरैशी, चित्रागंदा सिंह, रेमो डिसूजा, आयुष शर्मा, मुकेश छाबरा, दिया मिर्जा और नेहा धूपिया सहित कई बड़े सितारे इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में 30 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था।
फेमिना मिस इंडिया 2019 में दूसरे नंबर पर यानी फर्स्ट रनर अप रहीं छत्तीसगढ़ की शिवानी जाधव जो इस साल मिस ग्रांड इंटरनेशनल में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी। तीसरे स्थान पर यानी सेकेंड रनर अप रहीं बिहार की श्रेया रंजन। श्रेया रंजन मिस युनाइटेड कंटीनेंट ब्यूटी कॉन्टेस्ट जाएंगीं और भारत को रिप्रेजेंट करेंगी। तेलंगाना की संजना विज भी रनर अप रहीं।
मिस इंडिया 2019 की विजेता सुमन राव इसी साल 7 दिसंबर को थाइलैंड में आयोजित होने वाले मिस वर्ल्ड 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
Femina Miss India 2019 के फिनाले की टॉप 6 फाइनलिस्ट में यूपी की शिनांता चौहान, धत्तीसगढ़ की शिवानी जाधव, असम की ज्योतिश्मिता बरुआ, बिहार की श्रेया शंकर, तेलंगाना की संजना विज और राजस्थान की सुमन राव रहीं।