वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
Crime Suspense news network Jaunpur : Jaunpur Police
Jaunpur Police : प्रेस नोट, थाना- लाइन बाजार, जनपद जौनपुर।
दिनांक 13.06.2019 श्री विपिन कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर व नृपेन्द्र क्षेत्राधिकारी नगर, जौनपुर व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व मे उ0नि0 दीपनारायन आर्या मय हमराह का0 सत्यप्रकाश सिंह, का0 जितेन्द्र पाण्डेय के साथ जेसीज चौराहे पर देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति में मामूर कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि मु0अ0सं0- 299/19 धारा 147/148/149/307/341 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1- रोशन सिंह 2- राहुल सिंह पुत्रगण लोलारक सिंह नि0गण पट्टी जमालापुर थाना- रामपुर, जौनपुर रोडवेज पर मौजूद है बस का इन्तजार कर रहे व कही जाने की फिराक में है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबीर खास पर विश्वास कर मय फोर्स के रोडवेज पर पहुंचा कि मुखबीर द्वारा अभियुक्त की तरफ इशारा कर हट गया अभियुक्त रोशन व राहुल सिंह हम पुलिस वालों के देखकर धीमे कदमों से बढने लगे कि एक वारगी दबिश देकर घेरकर कर पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1-रोशन सिंह पुत्र लोलारक सिंह
2- राहुल सिंह पुत्र लोलारक सिंह नि0गण पट्टी जमालापुर थाना- रामपुर, जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1-नि0 संजीव कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना- लाइन बाजार, जौनपुऱ।
2-उ0नि0 दीपनारायन आर्य थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।
3-का0 सत्यप्रकाश सिंह, का0 जितेन्द्र पाण्डेय, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।