बड़ी संख्या में गरीब छात्रों की आकांक्षा को प्रेरित किया है।
Crime Suspense news network Kanpur : Ashok Goel
कानपुर नगर - गरीब छात्रों के भविष्य को संवारने के प्रयास में प्रयासरत गेल द्वारा होटल रॉयल क्लिफ में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य उत्तीर्ण छात्रों को प्रोत्साहित व सम्मानित करना था। लेकिन किसी कारणवश परिणाम नहीं निकल पाया। गेल ने अब तक की अपनी सारी उपलब्धियां बताई।
सही दिशा में किए गए प्रयास से हमेशा वांछित लक्ष्य प्राप्ति होती है। अल्प सुविधा प्राप्त छात्रों को संरक्षण मार्गदर्शन और प्रशिक्षण गेल उत्कर्ष सुपर हंड्रेड कानपुर सी एस आर एल सुपर 30 की एक इकाई और गेल इंडिया लिमिटेड के प्रयास और सामाजिक दायित्व और नेतृत्व केंद्र दिल्ली में पंजीकृत सोसाइटी है। यहां पर किसान, मजदूर, फल और सब्जी विक्रेता और दुकानदारों के परिवार से बच्चे आते हैं। 23 छात्रों को लेकर 2009 में कानपुर में प्रारंभ किया गया। छात्रों का चयन उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विभिन्न जवाहर नवोदय विद्यालय और सरकारी विद्यालयों से लिखित परीक्षा और साक्षात्कार प्रक्रिया द्वारा किया जाता है।
इस अवसर पर प्रेस बैठक होटल रॉयल क्लिफ में आयोजित की गई कृष्ण मूर्ति सिंह कार्यकारी निदेशक सीआरएल ने बताया कि 2017 18 में इस परियोजना द्वारा 683 छात्रों का चयन कर उनका जीवन रूपांतरित किया गया। इस सफलता ने बड़ी संख्या में गरीब छात्रों को इंजीनियरिंग बनने की कल्पना और आकांक्षा को प्रेरित किया है।
बहुत से छात्र व छात्राएं जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और नामी कंपनियों में हैं जैसे आयल इंडिया पी डब्ल्यू, सी टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया में कार्यरत हैं यह बहुत ही अनूठी परियोजना है जो वंचित विद्यार्थियों के जीवन को एक बार में ही बदल देती है।
मुलतः प्रतापगढ़ कुंडा के रहने वाले छात्र क्षितिज मिश्रा का कहना है की पिता प्रेमचंद्र मिश्रा इलाहाबाद में बुक शॉप में मात्र ₹7000 में नौकरी करते हैं। माँ व दो बहनों सहित पांच लोगों का परिवार है बचपन से ही आईएएस बनने का सपना संजोए हैं। पिछले वर्ष जुलाई में दक्षता परीक्षा देकर गेल में चयन हुआ और गेल के माध्यम से ही आगे पढ़ना आसान हो सका।
एशश्वनी व प्रियंका सचान अमोली व लखनऊ की रहने वाली हैं। जहां दोनों बच्चियों ने उच्च स्तर की पढ़ाई करने का सपना खो दिया था। वही उनके इस सपने को गेल ने चार चांद लगाया।
प्रेस वार्ता में रवि सिन्हा सीनियर मैनेजर सीएसआरएल, कृष्णमूर्ति सिंह एक्सक्यूटिव डायरेक्टर, अनूप गुप्ता चीफ जनरल मैनेजर, संजय गुप्ता डिप्टी जनरल मैनेजर मार्क क्रिस्टोफर उपस्थित रहते हुए अपनी राय बेबाकी से रखी।
- अशोक गोयल, ब्यूरो कानपुर, युपी