सरकार देशभर के डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चत करे.
Crime Suspense news network kanpur : Ashok goel
कानपुर नगर । आज IMA कानपुर शाखा की अध्य्क्ष डा. अर्चना भदौरिया और सचिव डा. बिजेंद्र शुक्ला सहित कई डॉक्टरों ने कोलकोता में हुए मेडिकल कालेज में डॉक्टरों के साथ हुई घटना के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से PM मोदी को ज्ञापन भेजा और डॉक्टरों के साथ हो रही घटनाओ पर सरकार से अपील की कोई ठोस विकल्पों के साथ सरकार देशभर के डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चत करे ।
- अशोक गोयल ब्यूरो कानपुर (युपी)