kanpur : कानपुर : आईएमए कानपुर शाखा ने मनाया विरोध दिवस

Crime Suspense news network kanpur : Ashok goel



कानपुर नगर । आज IMA कानपुर ब्रांच ने और देशभर की कई शाखाओं ने कोलकोता के NRS मेडिकल कालेज में हुई डॉक्टरों के साथ मारपीट और हिंसक घटनाओ को लेकर आज विरोध दिवस मनाया


कानपुर की IMA अध्य्क्ष डा. अर्चना भदौरिया ने बताया की डॉक्टरों के साथ कोलकोता में हुई ये घटना शर्मनाक है और सरकार को इस तरह की घटनाओ को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए इस अवसर पर सचिव डा बिजेंद्र शुक्ला, डा अवध दुबे सहित कई डॉक्टरों ने विरोध दर्ज कराकर अपना आक्रोश प्रकट किया ।


- अशोक गोयल ब्यूरो कानपुर (युपी)