अशोक गोयल, क्राइम सस्पेंस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
27 जून 2019 कानपुर नगर।
आज जनपद में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कर रही है, जिसके अन्तर्गत उधमियों को होने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान युद्ध स्तर पर हो। एक जनपद एक उत्पाद (odop) तथा MSME उद्योग को बढ़ावा दिया जाये । बैठक ने अनुपस्थित होने पर अग्नि शमन विभाग, स्टाम्प विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का स्पस्टीकरण मांगने के निर्देश दिये। सबसे ज्यादा समस्याएं नगर निगम की है अतः विभाग गम्भीरता से उद्योग क्षेत्रो की समस्याएं प्राथमिकता पर निस्तारित कराएं।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने जिला उद्योग बन्धु की बैठक में जिला उद्योग केंद्र फजलगंज के सभागार में उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि मेरी बैठक में समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित हो। बैठक में अग्नि शमन, स्टाम्प तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुपस्थित होने और उनका स्पस्टीकरण मांगने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर योजनाओं को प्रदेश में ला रही है, जिससे उद्योग को बढ़ावा मिल रहा है। सरकार द्वारा निवेश मित्र योजना का आन लाइन स्वीकृति प्रदान किया जा रहा है। उद्योगों को लगाने के लिए भूमि खरीदने पर सरकार रजिस्ट्री में छूट दे रही है तथा नई यूनिट लगाने पर भी छूट दी जा रही है। बैठक में भौति क्षेत्र में जर्जर विधुत पोलों, औधोगिक फीडर से कामर्सियल कनेक्शन दिए जाने, एक पोल से दूसरे पोल के मध्य अधिक दूरी, अंडर लाइन न बिछाये जाने तथा प्रतिदिन 12 से 15 घण्टे सट- डाउन किए जाने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने दक्षिणांचल विधुत वितरण खण्ड के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त समस्या के निदान हेतु तेजी से कार्यवाही करते हुए मुझे अवगत कराए। बैठक में सबसे ज्यादा 16 समस्याएं नगर निगम की उद्योग बन्धु के एजेंडे में होने और विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त समस्याओं के निदान हेतु ठोस कार्यवाही की जाये विशेष तौर पर अभियान चलाकर सफाई कराई जाए तथा स्ट्रीट लाइटे समस्त बिजकी के खम्बो पर लगा दी जाये इसके लिए खम्बो को चिन्हित करते हुए 15 दिनों में प्रकाश व्यवस्था करना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी समस्याएं जिन भी विभागों से सम्बन्धित आज प्राप्त हुई है उनको युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तरत ज्योति मिश्रा, हिमांशु गुप्ता, नितेश वर्मा तथा अमित मिश्रा को चेक वितरण किया।
बैठक में समस्त उधमी तथा सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित थे ।