योग जीवन का आधार : 'करें योग रहे निरोग'
Bareilly news by Rahul Kumar
बरेली: योग भारती संस्थान के द्वारा किप्स एन्क्लेव इज्जत नगर में समस्त प्रशिक्षकों एवम् प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का विषय 21 जून होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस रहा। योग भारती प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 21 जून को 5 बां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस डी. डी.पुरम पार्क में मनाने जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान समस्त बरेली बासियो को कार्यक्रम मे सम्मलित होकर योग करने का अनुरोध किया।आधुनिक जीवन में योग के महत्व को बताते हुए "करें योग रहे निरोग" और योग को जीवन का आधार भी बताया।
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष गिरिजा कांत जी, डायरेक्टर आर. के. सिंह,योग प्रशिक्षक संजीव राघव, वी. एन. भारती, नमिता गंगवार,रीना राठौर,शालिनी गुप्ता एवम् समस्त सम्मानित पत्रकार बंधू उपस्थित रहे।
- राहुल कुमार, क्राइम रिपोर्टर, बरेली।