अशोक गोयल, क्राइम सस्पेंस न्यूज़
कानपुर नगर । आज जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में अवैध अतिक्रमण कारियों के खिलाफ अभियान के क्रम में बिठूर के ग्राम प्रतापपुर हरी में नायाब तहसीलदार अर्शला नाज के नेतृत्व में कानूनगो और लेखपालो की मौजूदगी में लगभग 1 हेक्टेयर की अवैध अतिक्रमण की भूमि को मुक्त कराया गया कारवाई के दौरान बिठूर थाने का फोर्ष भी मौजूद रहा ।