कानपुर : 27 जुलाई से फुटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम

अशोक गोयल, ब्यूरो रिपोर्टर



कानपुर नगर । सपोर्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में आगामी 27 28 29 जुलाई 2019 को होने वाली ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता ग्रीन पार्क अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल ग्राउंड के अंडर 17 अंडर 19 की टीमें भाग ले रही है।पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने बताया कि लगभग 200 खिलाडी इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे है कानपुर शहर का अब तक का सबसे बड़ा फुटबॉल का आयोजन किया जा रहा है। जिन  शहर से बच्चे आ रहे हैं।उनके नाम तेलंगाना छत्तीसगढ़ आंध्र प्रदेश तमिलनाडु मध्य प्रदेश राजस्थान दिल्ली के अलावा होस्ट उत्तर प्रदेश की टीम में करेंगी। यह टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ एवं जिला फुटबॉल संघ समानता प्राप्त है। यह टूर्नामेंट सपोर्ट टूरिज्म इंडिया के सौजन्य से हो रहा है एवं इस फुटबाल टूर्नामेंट में आ रहे सभी खिलाड़ियों के बाहर से लाने की व्यवस्था टूरिज्म इंडिया की है। ज्योति शुक्ला ने प्रेस वार्ता में बताया कि बचपन से ही फुटबॉल खेल के प्रति मेरा रुझान रहा है। जिसके कारण मैंने व मेरी फाउण्डेशन ने इस ऑल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया।ग्रीन पार्क ग्राउंड में 27 जुलाई को 10:00 बजे फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ चार धर्मों के गुरुओं द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी मौजूद रहेंगे।ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो रहे फुटबाल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को लाने और ले जाने की व्यवस्था एवं विजेता ट्रॉफी ज्योति ट्रेवल्स द्वारा दी जा रही है। तथा खिलाड़ियों की टीशर्ट को भी लांच किया। पत्रकार वार्ता में मुख्य रुप से उपस्थित ज्योति शुक्ला गुरजीत कौर अजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।