अशोक गोयल, ब्यूरो रिपोर्टर
कानपुर - जनपद कानपुर नगर के तहसील घाटमपुर में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से मृत हुये लोगो के परिवारजनो से मिल कर उनको सान्त्वना देने तथा आर्थिक सहायता के लिए आज अपरान्ह 3-00 बजे घाटमपुर, के कैप्टन सुखवासी सिंह जनता औद्योगिक इंटर कॉलेज पहुचे जहाँ डिप्टी CM ने मृतको के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक वितरीत की ।
ब्यूरो रिपोर्ट कानपुर