कानपुर : बैक आफ इंडिया का राष्ट्रीय प्राथमिकताओ को पूरा करने का संकल्प

अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर



कानपुर नगर- बैक आफ इंडिया कानपुर अंचल द्वारा रविवार को भी गगन प्लाजा मे निचले स्तर से ऊपर के स्तर तक विचार-विमर्श की प्रक्रिया का आरंभिक दौर पूरा किया गया जिसमे एन.बी.जी.नार्थ 2से महाप्रबंधक श्री बृजलाल ,आंचलिक प्रबधंक श्री प्रशांत कुमार सिहं,उप आंचलिक प्रबधंक श्री अखिलेश कुमार गुप्ता श्री वी.के.वर्मा तथा अंचँल के अधिकार क्षेत्र मे आने वाले सभी 11जनपदो की 119शाखाओं ने सहभागिता की इसका लक्ष्य विचारों का आदान -प्रदान करना तथा बैको के प्रदर्शन की समीक्षा करना एव राष्ट्रीय प्राथमिकताओ के साथ तालमेल करना था बैठक के दौरान अनेक विषयों पर चर्चा हुयी जिसमे जैसे डिजिटल भुगतन ,एम.एस.एम.ई. रिटेल तथा कृषि क्षेत्र को अग्रिम ,निर्यात ऋण तथा 5,टिलियन डँलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिये बैक ऋण प्रदान करना इत्यादि तथा उनहोने भविष्य के रोड मैप को लागू करने प्रर्दशन सुधारने तथा राष्ट्रीय प्राथमिकताओ के साथ और बेहतर तालमेल बिठाने के लिये बैक आफ इंडिया तत्पर है ।