कानपुर : द रिबन डायरी शो रूम में मिलेगा विशेष वेडिंग कलेक्शन

अशोक गोयल, ब्यूरो रिपोर्टर



कानपुर नगर । द रिबन डायरी शो रूम का आज लाजपतनगर में शुभारम्भ हुआ जिसमे आज की भागदौड़ जिंदगी में जहाँ लोगो के पास समय की कमी है वहीँ अब द रिबन डायरी लेकर आया है अपने ग्राहकों के लिए खास कलेक्शन जिसमे बर्थडे पार्टी के लिए केक और पार्टी के लिए सम्पूर्ण कलेक्शन साजो सज्जा के साथ उपलब्ध है शो रूम की प्रबन्धक रीतिका अरोड़ा ने बताया उनके यहां वेडिंग पार्टी और वेडिंग से जुड़े कार्यक्रमो के लिए विशेष कलेक्शन है जिसमे ग्राहकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सभी चीजे उपलब्ध कराई जाती है इस अवसर पर चांदनी अरोड़ा, नरेश अरोड़ा, अमित अरोड़ा, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।