सूर्या देता है मेघावीयों को निशुल्क कोचिंग
अशोक गोयल, ब्यूरो रिपोर्टर
कानपुर नगर । जिले के गरीब मेघावी छात्र और छात्राओं को IAS, PCS की निशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराता है.
कोचिंग के संरक्षक अंगद सिंह, चेयरमेन ओम प्रकाश डालमिया, निदेशक आर के सफ्फ्ड है.
संघठन जिसमे बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेंन के बाद 60 लोगो का चयन होता है और उनको पुरे वर्ष निशुल्क कोचिंग दी जाती है.
प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से अंगद सिंह, सुधीर गर्ग, संजीव गुप्ता, मन्जू शुक्ला आदि मौजूद रहे ।
ब्यूरो रिपोर्ट कानपुर