अशोक गोयल , क्राइम सस्पेंस न्यूज़ नेटवर्क*
कानपुर नगर । आज रजत श्री फाउण्डेशन के अध्यक्ष अरविन्द सिंह,महामंत्री दीप्ती सिंह ने बताया कि डांस कानपुर (डांस हुनर ही विनर) सीजन-3 की प्रेस वार्ता आज द लेजर हॉउस नियर दि चाट चौराहा स्वरूप नगर में हुई इस बार ग्राण्ड फिनाले के निर्णायक मण्डल में मुम्बई से सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर डांस कानपुर डांस की ब्राण्ड अम्बेस्डर सरोज खान जी, सुप्रसिद्ध अभिनेत्री शमिता सेट्टी जी,सुप्रसिद्ध अभिनेता आफताब शिव देसानी जी व सुप्रसिद्ध टी0वी0 एक्टर व डांस कोरियोग्राफर श्वेता सिंह राजपूत उपस्थित रहकर मंच की शोभा बढ़ायेंगी सेमीफाइनल में जजमेन्ट के लिए सुप्रसिद्ध अभिनेत्री प्रीति झंगियानी जी निर्णायक की भूमिका में मंच की शोभा बढ़ायेंगी उन्हीं के साथ सुप्रिसद्ध डांस कोरियोग्राफर अशोक डी. स्टार भी मौजूद रहेंगे यह प्रतिभागियों के लिए हर्ष एवं उल्लास का विषय रहेगा जज पैनल का निर्णय ही सर्वमान्य होगा उनके द्वारा चयनित किये गये विजेताओं को सोलो डान्स जूनियर व सीनियर प्रथम,द्वितीय व तृतीय क्रमशः 25,000/-,15,000/-,10,000/- व ड्यूट एवं ग्रुप डान्स क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय की राशि पुरस्कार स्वरूप 25,000/- 15,000/- एवं 10,000/- प्रदान की जायेगी जिसे रूद्रा रियल इस्टेट प्रा०लि0 एवं पैशन ग्रुप द्वारा प्रतिभागियों को प्रदान किया जायेगा
समिति की महामन्त्री दीप्ती सिंह ने बताया कि डान्स कानपुर डान्स के कई प्रतिभावान बच्चे अपने हुनर को मुम्बई तक रियलटी शो में आकर दिखा रहे हैं हमारी समिति का उद्देश्य प्रमुख रूप से पूरे उत्तर प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान घर-घर चलाना देश हित में महिलाओं की भागीदारी बनाने और समाज में उनका अधिकार दिलाने के लिए सदैव न्याय के लिए लड़ती रहेगी उसके लिए समिति सदैव उनके साथ एकजुट होकर खड़ी रहेगी कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में समिति के अध्यक्ष अरविन्द सिंह, महामन्त्री दीप्ती सिंह, उपाध्यक्ष प्रकाश शुक्ला,कोषाध्यक्ष भावना अदलखा,सह महामन्त्री विनोद सिंह,संगठन मन्त्री नेहा जायसवाल,मीडिया प्रभारी स्वप्निल
तिवारी,प्रवक्ता प्रतीक त्रिवेदी व कार्यक्रम संयोजक मनीष वर्मा एवं समिति के सदस्य प्रद्युम्न अवस्थी,वासूसेंगर,करिश्मातोमर,
रजत श्री फाउण्डेशन (रजि0) कानपुर की प्रतिभाओं को एक बार फिर से सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है समिति अपने स्तर से लगातार इस तरह के सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन विगत कई वर्षों से कराती आ रही है कानपुर की प्रतिभाओं को निरन्तर आगे से आगे नई ऊँचाईयों तक ले जा रही है इसी श्रृंखला में डांस कानपुर डांस(हुनर ही विनर)सीजन-3 प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है जिसके रजिस्ट्रेशन फार्म का वितरण 28-08-2019 से प्रारम्भ हो जायेगा यह फार्म 02-10-2019 तक के लिए
ही मान्य होगा जो प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक हों वे फार्म हमारी वेबसाइट Rajatsrifoundation.org या हमारे रजिस्टर्ड आफिस 7/17/8, फ्लैट नं0-बी-1,भूतल,सुखधाम अपार्टमेन्ट,फेज-2, पार्वती बागला रोड कानपुर से
प्राप्त कर सकते हैं सोलो डांस प्रतिभागियों को दो ग्रुप में बांटा गया है जूनियर ग्रुप 5-15 वर्ष व सीनियर ग्रुप 15-30 वर्ष की आयु होनी चाहिए लेकिन ड्यूट डांस व ग्रुप डांस के लिए उम्र की बाध्यता नहीं होगी समिति के द्वारा डांस कानपुर डांस का आडिशन कुल 05 दिनों में क्रमश 01,08,15 व 22 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर, 2019 को होंगे प्री-फिनाले 13 अक्टूबर 2019 व सेमी-फिनाले 20 अक्टूबर,2019 एवं ग्राण्ड फिनाले 02 नवम्बर,2019 को होंगे कार्यक्रम संयोजक मनीष वर्मा ने बताया कि सेमी-फिनाले से आये हुए 40 प्रतिभावान विजेताओं को फाइनल में अवसर मिलेगा जिसमें 10 सोलो जूनियर,10 सोलो सीनियर,10 ड्यूट एवं 10 ग्रुप डान्स होंगे ।