अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर
कानपुर नगर- छत्रपति शाहूजी महाराज विश्व विधालय की कुलपति प्रोoनीलमा गुप्ता ने प्रेस वार्ता मे बताया कि विश्व विधालय के यूनिवर्सिटी इस्टीट्यूट आफ हेल्थ सांइसेस मे बी.एस.सी योग पाठ्यक्रम 2019-20 प्रारंभ हो गया है इस पाठ्यक्रम के विधार्थियों व अन्य हेतु एक योग केन्द्र की स्थापना की गयी है इस योग केंद्र का उद्घाटन देश के माo प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के योग गुरू व स्वामी विवेकानंद अनुसंधान संस्थान ,बेगलूरू के कुलाधिपति व पद्मश्री सम्मान से सम्मानित डाoएच. आर.नागेन्द्र जी द्वारा 19 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे किया जायेगा कुलपति महोदया ने बताया कि 19और 20 अगस्त को प्रथम बार कानपुर विश्व विधालय मे योग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है साथ ही विश्व विधालय के कुलसचिव डाoविनोद कुमार सिंह ने बताया कि samet पर होने वाली कार्यशाला मे केवल 50प्रतिभागी ही अनुमन्य है 50प्रतिभागी अपना पंजीकरण करा चुके है जिसमे विधार्थी, शिक्षक, चिकित्सक, व ग्रहणी सम्मिलित है प्रेस वार्ता मे यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेस के कोऑर्डिनेटर डा. प्रवीण कटियार , मिडिया प्रभारी प्रोoसंजय स्वणकार, सह प्रभारी डाo विवेक सचान, व डाo केoकेo पाण्डेय जी आदि उपस्थित थे