एचडीएफसी बैंक ने सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर लोगो को किया जागरूक

अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर



कानपुर नगर । उत्तर प्रदेश 19 सितंबर एच डी एफ सी बैंक में सड़क सुरक्षा अभियान ट्रैफिक पाठशाला के लांच के लिए कानपुर पुलिस के साथ साझेदारी की इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा पर बरती जाने वाली सावधानियों की जागरूकता बढ़ाकर कानपुर की सड़कों को स्वच्छ बनाना है शहर में आयोजित एक समारोह में इस अभियान का उद्घाटन श्री प्रेम प्रकाश आईपीएस अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन और सर्कल हैड एचडीएफसी बैंक अक्षय कुमार सर्कल श्री अनंत देव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर पुलिस अधीक्षक यातायात कानपुर नगर सहित एचडीएफसी बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में शहर में ट्रैफिक पाठशाला के जागरूकता रैली को रवाना करके किया यह अभियान शहर के प्रमुख चौराहों जैसे बड़ा चौराहा, विजयनगर,किदवई नगर,स्वरूप नगर,गोविंद नगर आदि जगह आयोजित होगा इस अभियान के बारे में श्री अक्षय कुमार दीक्षित सर्कल है डी एच डी एफ सी बैंक में कहा हम इस अभियान में कानपुर पुलिस के साथ साझेदारी करके काफी उत्साहित हैं एचडीएफसी बैंक पर हम अपने समुदाय को अपना योगदान वापस देने में यकीन करते हैं हमारा मानना है कि इस पैर में या वक्त की आवश्यकता है क्योंकि यहां पर सड़क दुर्घटनाओं और शुरू होने वाली मौतों की संख्या बढ़ रही है कार्यक्रम में मौजूद रहे अक्षय दीक्षित, भावना,अजय पांडे,इंद्र प्रीत सिंह,रोबिन,सरपाल आदि मौजूद रहे ।