कानपुर : 11 सितम्बर को विश्वविद्यालय में होगा 34 वां दीक्षांत समारोह

अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर




कानपुर नगर । विश्वविद्यालय में 11 सितम्बर को होगा 34 वां दीक्षांत समारोह जिसमे युपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कार्यक्रम की अद्यक्षता करेंगी और मुख्य अतिथि पदम भूषण  ए के गांगुली , पूर्व महानिदेशक आई. सी. एम. आर होंगे इस अवसर पर PM मोदी के योग गुरु एच आर नागेन्द्र को योग के क्षेत्र में विख्यात होने पर मानद उपाधि प्रदान की जायेगी कार्यक्रम में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार भी मौजूद रहेंगी
ये जानकारी आज विश्वविद्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कुलपति नीलिमा गुप्ता ने दी ।