कानपुर : 63 वर्ष का हुआ भारतीय जीवन बीमा निगम

अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर*




कानपुर नगर । भारतीय जीवन बीमा निगम 1 सितंबर 2019 को अपनी स्थापना के 64 वें वर्ष में प्रवेश कर गया है 1956 में 5 करोड़ की प्रारंभिक पूंजी के साथ एलआईसी की स्थापना हुई थी जो आज 3111847.28 करोड़ तक पहुंच गई है
सन 1956 में स्थापित होने वाली भारतीय जीवन बीमा निगम 1 सितंबर 2019 को अपने 64 में वर्ष में प्रवेश कर गया स्थापना के समय एलआईसी के पास 5 करोड़ की पूंजी थी जो आज 31 11847.28तक पहुंच गई है और 28 लाख 28 हजार 320.12 करोड़ से अधिक का लाइफ फंड है 1956 में 168 कार्यालयों से शुरुआत करने वाली एलआईसी आज 4831 कार्यालयों एक लाख से भी अधिक कर्मचारियों 11.7 9 लाख एजेंटों तथा 29.09  करोड़ से अधिक पालिसी के साथ व्यवसाय को संचालित कर रही है वित्तीय वर्ष 2018 19 के दौरान नव व्यवस्था के अंतर्गत एलआईसी के अर्जित प्रथम प्रीमियम में 5.68% की वृद्धि दर्ज की गई है 31 मार्च 2019 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 66.24% मार्केट शेयर के साथ एलआईसी में 1421 91.69करोड़ की कुल प्रथम प्रीमियम आय का संग्रह किया 31 मार्च 2019 तक एक करोड़ नई पॉलिसियों का विक्रय कर संख्या में एलआईसी का मार्केट शेयर 74.71 प्रतिशत रहा एलआईसी ने 2018 19 वित्तीय वर्ष में 259.54 लाख दावों का निस्तारण करते हुए कुल163104. 50 करोड़ का भुगतान किया है तथा विगत वित्तीय वर्ष में 92 .95 प्रतिशत मृत्यु दावो का निस्तारण किया है ग्राहकों को ऑनलाइन सुविधाएं देने के लिए और अपने डिजिटल अंगों में वृद्धि करने के उद्देश्य से एलआईसी ने अपने पोर्टल में नवीन तकनीक पर आधारित सेवाएं प्रारंभ की है जिसके आज 1.13 करोड़ से भी अधिक रजिस्टर्ड यूजर हैं वर्ष 2018 19 में एलआईसी को गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड फॉर नेशनल ट्रेनिंग एवं प्लैटिनम कैटेगरी रीडर्स डाइजेस्ट अवॉर्ड फॉर मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड के साथ 25 अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं राष्ट्रीयकरण और सामाजिक भावना को दृष्ट कर रखते हुए एलआईसी ने स्वच्छ भारत मिशन में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है तथा इन्होंने स्वच्छ भारत मिशन में दो हजार अट्ठारह उन्नीस में 930 स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किए हैं तथा 866 मेडिकल शिविरों का आयोजन किया है एलआईसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं देसी एकीकृत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं एकीकृत आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत व्यक्ति दरों पर गरीबी रेखा के नीचे एवं उसके थोड़ा ऊपर जीवन यापन करने वाले लोगों को बीमा सुरक्षा प्रदान कर रही है एलआईसी ने अपने सामाजिक दायित्वों की पूर्ति हेतु 2006 में एलआईसी गोल्डन जुबली फाउंडेशन की स्थापना की थी फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य जन सुविधाओं एवं शिक्षा में अभिवृद्धि करना एवं चिकित्सा भुखमरी एवं गरीबी में राहत पहुंचाना है फाउंडेशन ने  स्थापना से अब तक 499 प्रोजेक्ट के माध्यम से उपरोक्त उद्देश्यों को समर्पित एनजीओ को सहायता प्रदान कीहै आज एलआईसी अपने शाखा कार्यालयों पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक एवं संयुक्त उपक्रम कंपनियों के माध्यम से 14 देशों में अपनी उपस्थिति बनाए हुए हैं ।