अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर
कानपुर नगर। स्वरूप नगर में होम डेकोर के नए शोरूम विंटीक का उद्घाटन आज संपन्न हुआ। स्वरूप नगर स्थित दी चा्ट के समीप विंटीक के शोरूम में घरों एवं ऑफिस में प्रयुक्त होने वाली साज-सज्जा की विभिन्न प्रकार की सामग्री का विशिष्ट संग्रह उपलब्ध है। इस मौके पर विनटिक की मालकिन विनीता बंसल ने बताया कि कानपुर वासियों को अत्याधुनिक होम डेकोर हेतु नए कनेक्शन के साथ सेवा देने के लिए हम तत्पर हैं। शोरूम में आपके घरों एवं ऑफिस में प्रयुक्त होने वाली सभी प्रकार की साज-सज्जा की वस्तुये उपलब्ध है। जो कि बहुत ही उचित दाम में है। साथ ही यह भी बताया कि जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो रहा है इस तरह का आइटम कानपुर में अन्य किसी दुकान पर उपलब्ध नहीं होगा। उद्घाटन के अवसर पर विंटीक होम डेकोर से विनीता बंसल, अनमोल बंसल, रचिता बी एवं साहिब सेठी प्रमुख रूप से मौजूद थे।