अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर
कानपुर नगर । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में संगठन महामंत्री रोशन गुप्ता की अध्यक्षता में केस्को एमडी सौम्या अग्रवाल को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम का संचालन हाजी इकलाख मिर्जा ने किया। जानकारी देते हुए हाजी इकलाख मिर्जा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उद्यमियों व व्यापारियों काप्रमुख संगठन है उत्तर प्रदेश की बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों को औसतन 12 प्रतिशत कट यूनिट की वृद्धि करके इसे लागू कर दिया है और हालांकि रेगुलेटरी सर चार्ज को समाप्त कर दिया गया है। फिर भी यह वृद्धि लगभग 7% से अधिक है। जोकि इस मंदी के दौर में बहुत भारी है। कानपुर सहित पूरे देश में मंदी के इस दौर में कई उद्योग बंद हो रहे हैं। ज्ञापन देने हैं और व्यापारियों ने क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया। और कहा कि केस्को विभाग में भ्रष्टाचार जय सी संक्रामक बीमारी बुरी तरह से फैली हुई है। इसके कारण आम आदमी परेशान है। मुख्य रुप से उपस्थित रोशन गुप्ता, हाजी इकलाख मिर्जा, चंद्राकर दीक्षित, निखिल, महेश मेघानी आज लोग मौजूद रहे।