कानपुर : फैशन वीक सीजन 4 का महाइवेन्ट 27 , 28 सितम्बर को

अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर




कानपुर नगर । जिले में 27 और 28 सितम्बर को होटल लैंडमार्क में फैशन की दुनियां के कई नामी लोगो की शिरकत रहेगी इस महा इवेन्ट के कार्यक्रम में 60 स्टाल लगाये जायेंगे जिसमे कई तरह की ड्रेसेज अत्याधुनिक परिधान , आकर्षक ज्वेलरी , लहंगे , व पाकिस्तानी सूट की कई डिजाइन स्टाल में उपलब्ध रहेगी इवेन्ट में 20 मॉडलों को दिल्लीऔर मुम्बई से बुलाया गया है
आज हुई प्रेसवार्ता में फैशन वीक के चैयरमेन अमित गुप्ता ने बताया इस सीजन 4 में 3000 लोगो के आने की उम्मीद है इस इवेन्ट को अंतिम रूप देने में 6 महीने से 15 लोगो की टीम ने कार्य किया है इस अवसर पर सुमित गुप्ता , सैफ अनवर , अनुज बजाज , आकांक्षा बाजपेई , और अनुप्रिया मौजूद रही ।

ब्यूरो रिपोर्ट
क्राइम सस्पेंस न्यूज़ नेटवर्क