अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर
कानपुर नगर -दिनांक 13 सितम्बर, 2019
नगर निगम,विद्युत,जल संस्थान एवं संबंधित विभागों के अधिकारी विजयादशमी महोत्सव एवं रामलीला के कार्यक्रम स्थल एवं शोभायात्रा के मार्ग का निरीक्षण कर आवश्यक अपने-अपने विभागीय कार्यो को पूर्ण कराये। रामलीला ग्राउन्ड परेड में भूमि का समतलीकरण एवं साफ सफाई तथा कूडा आदि का उठान नगर निगम के द्वारा शीघ्र किया जायें।क्रिस्टिल पार्किग,परेड में ही गाडियों की पार्किगं की जायेंगी। आई0एम0ए0वाली रोड पर गाडियाॅं नहीं ले जाने दी जायेगीं। शोभाया़त्रा के मार्ग में पेंचवर्क, मार्ग प्रकाश एवं विद्युत के ढीले तारों को शीघ्र ठीक कर समुचित व्यवस्था नगर निगम एवं केस्कों के द्वारा की जायें। कार्यक्रम के पंडाल एवं अन्य आवश्यक स्थलों पर अग्निशमन की समुचित व्यवस्था की जायें तथा विजयदशमी के कार्यक्रम में आतिशबाजी का सीमित प्रयोग परम्परा के अनुसार ही किया जायें। रामलीला सोसाइटी अपने वालेंटियर्स भी इन कार्यक्रम को सुगमता से आयोजित किये जाने हेतु आवश्यक पहचान पत्र के साथ लगायें।
उक्त निर्देश अपर जिलाधिकारी,नगर श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 143वें श्री रामलीला सोसाइटी,परेड द्वारा आयोजित होने वाले विजयादशमी महोत्सव एवं रामलीला के कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में बैठक में दिये गये।उन्होनें नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि परेड ग्राउन्ड में समतलीकरण,कूडे का उठान,मच्छरों से बचाव हेतु दवा का छिडकाव, एवं शोभायात्रा के मार्गोे में पैचवर्क,खुले मेनहोल व गड्ढो को बन्द किये जाने एवं स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने का कार्य शीघ्र किया जायें।उन्होनें नारायणी गेट एवं आई0एम0ए0 गेट तक मेन रोड से जोडने वाली सडक के बीच कच्चें मार्ग में इन्टरलाकिगं कराये जाने के निर्देश दियें।कार्यक्रमों को शान्तिपूवर्क एवं कुशलता से सम्पादित कराये जाने हेतु परेड ग्राउन्ड में अस्थाई पुलिस चैकी स्थापित किये जाने के निर्देश दियें। उन्होनें विजयदशमी एवं रामलीला कार्यक्रम में पानी के टैंकर, समुचित यातायात की व्यवस्था किये जाने,मोबाइल शौचालय आदि की व्यवस्था भी कराये जाने के निर्देश दियें।उन्होनें निर्देशित किया कि मंच के पीछे वाले रास्ते से आम नागरिकों की एन्ट्री नहीं होने पायें,इसकी समुचित व्यवस्था की जायें।
बैठक में श्रीरामलीला सोसाइटी,परेड के पदाधिकारियों ने बताया कि दिनांक 16 सितम्बर से 24 सितम्बर,19 तक लाजपतभवन,मोतीझील में रामकथा का आयोजन किया जायेगा तथा दिनांक 28 सितम्बर,19 से 08 अक्टूबर,19 तक परेड में रामलीला कार्यक्रम एवं विजयदशमी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। शोभायात्रा दिनांक 28 से 30 सितम्बर,19 तक श्री रामलीला भवन से अस्पताल रोड होते हुये रामलीला ग्राउण्ड परेड जायेगी।इसके साथ निर्धारित अन्य मार्गो में शोभायात्रा दिनांक 01 से 7अक्टूबर,19 तक निकाली जायेगी एवं दिनांक 08 अक्टूबर,19 विजयदशमी को रावण दहन के उपरान्त वापसी शोभायात्रा परेड ग्राउन्ड से प्रारम्भ होकर अपने पारम्परिक पूर्व निर्धारित मार्गो से होते हुये श्रीरामलीला भवन में जायेगी एवं दिनांक09 अक्टूबर,19 को भरत मिलाप एवं शोभायात्रा परपरागत मार्ग कलक्टरगंज से संाय प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण के उपरान्त रामलीला भवन वापस जायेगी। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट श्री रवि श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक ,क्षेत्राधिकारी कोतवाली श्री राजेश कुमार, सी0एफ0ओ0 श्री एम0पी0सिंह,सहित रामलीला सोसाइटी के उपाध्यक्ष श्री आलोक अग्रवाल,श्री विश्वनाथ सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।