कानपुर : सपा विधायक ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकालकर CM का किया विरोध- हुई गिरफ्तारी- तीखी नोकझोंक
अशोक गोयल , क्राइम सस्पेंस न्यूज़
कानपुर नगर । आर्य नगर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में तथा नए मोटर व्हीकल एक्ट नियम के अंतर्गत जिस प्रकार से चालान में जुर्माने की रकम को अंधाधुंध बढ़ाया है इसके विरोध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर आगमन पर विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता एकजुट होकर विरोध का सुर बुलंद किया है सड़कों पर विरोध की आवाजें गूंज रही थी। विरोध के बढ़ते हुए काफिले को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से 500 मीटर पहले ही विधायक और सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी कर ली गई। जिसमें पुलिस से विधायक अमिताभ बाजपेई की तीखी झड़प भी हुई विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि यह विरोध किसी राजनीतिक दल का नहीं है यह लोग तंत्र की जनता हिटलर शाही सरकार का विरोध कर रही है और लोकतंत्र की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है। और गिरफ्तारी करने के बाद पुलिस लाइन में जाकर उनको रखा गया जिसके बाद मौके पर एसीएम ने आकर ज्ञापन लिया। विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि यह आंदोलन यही नहीं रुकेगा प्रदेश सरकार को बिजली की दरों को कम करना होगा जनता के साथ सरकार को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा योगी सरकार ने जनता को खिलौना बना रखा है यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्य रूप से उपस्थित कुतुबुद्दीन मंसूरी, चंद्रेश सिंह, नीरज सिंह, अम्बर त्रिवेदी, आलोक रत्न यादव, वरुण यादव, हाजी जिया, पार्षद- अभिषेक गुप्ता, अमित मेहरोत्रा, उमर शरीफ, मो. सारिया, हरीओम पांडे, सुशील तिवारी, आकाश यादव आदि मौजूद रहे।