लखनऊ : CM योगी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस ढाई वर्ष कार्यकाल की दी जानकारी

आज युपी के CM योगी आदित्यनाथ नेे 



प्रेसवार्ता में बताया की मैं PM मोदी का आभारी हूँ जिनके मार्गदर्शन में ढाई साल पूरा हुआ अमित शाह जी का आभारी हूँ संगठन के मुखिया के रूप में और गृह मंत्री के रूप में अमित शाह ने सहयोग दिया दो साल में जो भी किया वो टीम वर्क का नतीजा है- CM_*


*_14 साल के वनवास के बाद सरकार बनी उत्तर प्रदेश में ढाई साल पहले चुनौतियां थीं जिन्हें हमने अवसर में बदला, ढाई वर्ष के कार्यकाल में शासन की विश्वसनीयता बनी-CM_*

*_हमारी सरकार ने किसानों की फसली ऋण माफी की 86 लाख किसानों के कर्ज माफ किये किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड और बीमा योजना का फायदा दिया गया MSP का फायदा किसानों को मिला रिकॉर्ड मात्रा में खाद्यान्न हुआ है सिंचाई की लंबित परियोजनाओं को पूरा कराया गया-CM_*

*_1 करोड़ 57 लाख किसानों को किसान समृद्धि योजना का लाभ मिल किसानों किनै बढ़ाने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि विश्वविद्यालय खोले गए-CM_*

*_73 हज़ार करोड़ से ज्यादा का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया,वेक्टर बर्न बीमारियों को ढाई साल में काफी कम किया-CM_*

*_स्कूलों में 50 लाख नए बच्चों का पंजीकरण हुआ,193 नए इंटर कालेज, 51 नए डिग्री कालेज और 2 नए विश्वविद्यालय बनाने की कार्यवाई शुरू हुई है-CM_*

*_कानून व्यवस्था को बेहतर करने में सफलता मिली,ढाई साल में एक भी दंगा नही हुआ,दुर्दान्त अपराधी प्रदेश छोड़कर चले गए हत्या में 15 फीसिदी,बलवा में 38 फीसदी, डकैती में 54 फीसदी की कमी आई है-CM_*