अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर
कानपुर नगर, इडियन मेडिकल एसो0 कानपुर शाखा द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में आज आईएमए की नवनिर्वाचित अध्यक्षा डा0 रीता मित्तल ने बताया कि नयी कार्यकारिणी का गठन हुआ है जिसमें डा0 गौरव दुबे, डा0 एससी सक्सेना, डा0 रजत मोहन, डा0 विकास शुक्ला, डा0 देव ज्ेयाति देव राय, उपाध्यक्ष डा0 दिनेश सचान, वित्त सचिव डा0 गौरव चावला, वैज्ञानिक सचिव डा0 पूर्णिमा दीक्षित, सम्पत्ति सचिव डा0 क्षमा शुक्ला, सांस्कृतिक सचिव डा0 पल्लवी चैरसिया, पुस्तकालय सचिव एवं डा0 अमित सिंह गौर क्रीडा सचिव उपस्थित रहे।
अध्यक्ष डा0 रीता मित्तल ने बताय कि इस वर्ष की थीम ईयर आफ यूथ रखा है और नए उर्जावान यंग सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा आगे लाया जायेगा, क्यांकि उनकी शक्ति ज्ञान, जोश कुछ अलग ही होगा। सचिव डा0 गौरव दुबे ने चलाये जाने वाले सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक के बारे में कहा कि यहां हर 15 दिन में जागरूकता कैंप रखने का प्रस्ताव रखा गया है जिससे गंभीर बीमारियों के रोकथाम का ज्ञान जनता को दिया जा सके। कहा आईएमए की चैरिटेबिल ब्लड बैंक को भी और गति दी जायेगी। डा0 दिनेश सचान ने कहा आईएमए के खर्चो को कम और आमदनी पर ज्यादा जोर देगे। डा0 पूर्णिमा दीक्षित ने कहा आईएमए भवन की सम्पत्ति की देख रेख और फंड में मदद करेगी। कहा हमारी पूरी 46 सदस्यों की टीम एक फौज बनाकर हमारे साथ है और हमस ब का सपना पूर्ण करेगे।