कानपुर : अनमोल जन हितकारी सेवा समिति ने दीप जलाकर मनाया दीपावली का पर्व

Ashok Goyal crime suspense news video report Kanpur




*कानपुर नगर । आज दीवाली के अवसर पर  अनमोल जनहितकारी सेवा समिति के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने रंगोली में दीप जलाकर मनाया दीपावली का पर्व कानपुर नगर में आज संस्था ने दीपावली के पर्व के अवसर पर अनमोल जनहितकारी सेवा समिति संस्था की तरफ से अध्यक्ष डॉक्टर ब्रिज मिश्रा ने पदाधिकारियों की मौजूदगी में रंगोली व  दीप जलाकर दीपावली का पर्व मनाया इस अवसर पर डा. ब्रिज मिश्रा ने बताया दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास और उजाले का त्यौहार होता है  हम सभी को अपने जीवन में उजाले की ओर जाना चाहिए उन्होंने सभी से अपील की कि हमें बड़े बुजुर्गों की मौजूदगी में बच्चों को पटाखे जलाने देना चाहिए इससे कोई घटना होने से बच सकें इस अवसर पर डा. ब्रिज मिश्रा ने सभी नगर वासियों व देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी ।