कानपुर : बृजेंद्र स्वरूप पार्क में 12 ,13,14 अक्टूबर को लगेगा गारमेंट मशीनरी एक्सपो बाजार

अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर



कानपुर नगर । रेडीमेड गारमेंट टेक्सटाइल के कारोबारियों और व्यापारियों के लिए एक अच्छी खबर है  दिनाक 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलने वाली कानपुर के बृजेंद्र स्वरूप पार्क में तीन दिवसीय गारमेंट मशीनरी एक्सपो बाजार का उद्घाटन आज सुबह 11:00 बजे कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा बृजेंद्र स्वरूप पार्क में किया गया इसमें कपड़े से जुड़े हुए हर व्यापार के लिए टैक्सटाइल की मशीनें लुधियाना और दिल्ली के कई व्यापारियों द्वारा 50 डीलरों की मौजूदगी में स्टाल लगाए जा गए हैं जिसमें कपड़े और रेडीमेड से जुड़े हर व्यापार के लिए सभी व्यापारियों और ग्राहकों को उत्कृष्ट तरीके से कपड़ों की डिजाइन देखने को मिलेंगी इस अवसर पर लुधियाना दिल्ली और नोएडा के कई डीलरों ने अपने स्टाल लगाए हैं जिसमें व्यापारियों और कानपुर की जनता को अच्छी-अच्छी चीजें देखने को मिलेंगी आज उक्त बाजार  कार्यक्रम का उद्घाटन कर्नलगंज गारमेंट मेन्यूफेक्चरिंग  एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट मिस्टर एच रहमान ने किया इस अवसर पर पदाधिकारियों में जिया रहमान , साहिद , नफीस और मोहम्मद रियाज प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।