अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर
कानपुर नगर । कानपुर के बृजेंद्र स्वरूप पार्क में तीन दिवसीय गारमेंट मशीनरी एक्सपो बाजार का उद्घाटन आज सुबह 11:00 बजे युपी के केबिनेट मंत्री सतीश महाना ने बृजेंद्र स्वरूप पार्क में किया इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक मनोज कुमार ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया एक्सपो बाजार में कपड़े से जुड़े हुए हर व्यापार के लिए टैक्सटाइल की मशीनें जो की चीन और कोरिया निर्मित है की बारीकियां बताई गई इस अवसर पर लुधियाना और दिल्ली के कई व्यापारियों द्वारा 50 डीलरों की मौजूदगी में स्टाल लगाए जा गए हैं जिसमें कपड़े और रेडीमेड से जुड़े हर व्यापार के लिए सभी व्यापारियों और ग्राहकों को उत्कृष्ट तरीके से कपड़ों की डिजाइन देखने को मिलेंगी इस अवसर पर लुधियाना दिल्ली और नोएडा के कई डीलरों ने अपने स्टाल लगाए हैं जिसमें व्यापारियों और कानपुर की जनता को अच्छी-अच्छी चीजें देखने को मिलेंगी ।