अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर कानपुर
कानपुर नगर । आज गोविन्द नगर के बीजेपी विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने छठ पूजा के पूर्व छठ पूजा स्थल अर्मापुर नौरैया खेड़ा एचआईजी सीटीआई आदि स्थलों का पैदल निरीक्षण कर नगर आयुक्त से जहां जहां कमी थी वहां साफ-सफाई की अतिरिक्त व्यवस्था करने का मौके से ही फोन से अवगत कराया इसके अतिरिक्त छठ पूजन स्थल निरीक्षण में विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ छठ पूजा कमेटी के सदस्य गणों में ठाकुर संजय सिंह , त्रिलोकी लाल श्रीवास्तव , अनुपम मिश्रा , देवेंद्र द्विवेदी , मन्ना पाल , मुन्नू शुक्ला , के के मिश्रा , राजेश मिश्रा राजू नगीना विपिन दुबे आदि थे ।