कानपुर : दीनदयाल अंत्योदय योजना शहरी के अंतर्गत गरीबो को जानकारी देने हेतु लगा शिविर

अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर




कानपुर नगर । दीनदयाल अत्योन्दय योजना  आजीविका मिशन के अंतर्गत कानपुर नगर में 17 स्वयं सहायता समूह गठित है जिसमें लगभग 17000 महिलाएं जुड़ी हैं भारत सरकार के निर्देश के क्रम में स्वयं सहायता समूह पोषण योजना से लाभान्वित करने हेतु कानपुर नगर में स्वस्थ एसएसजी परिवार अभियान की शुरुआत की गई है जिसमे कानपुर में लक्ष्मीपुरवा चमनगंज रेलवे पटरी सुजातगंज ,  अनवरगंज , बगाही एवं मस्वानपुर में कुल 6 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों द्वारा लगभग एक हजार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं उनके परिवारिक सदस्यों को स्वास्थ्य परीक्षण करके मौके पर उपचार किया गया एवं दवाइयां वितरित की गई वर्तमान में स्वयं सहायता समूह कि 900 महिलाओं का वर्ष 2011 की डाटा के आधार पर प्रमाणीकरण का कार्य कर दिया गया है जिसमें 125 स्वयं सहायता समूह की महिला श्रीमती कुसुम एवं उनके पुत्र जो कि डायबिटीज एवं थायराइड से पीड़ित है का इलाज हेल्थ कार्ड के माध्यम से उर्सला अस्पताल में सफलतापूर्वक किया गया स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों के अतिरिक्त परियोजना अधिकारी डूडा सतीश कुमार  शिवांगी सिंह ,  गौरव अग्निहोत्री , विकास मिश्रा , राजकुमार ,कमल किशोर , वरुण प्रजापति क्षेत्रीय समुदाय आयोजक डूडा की उपस्थिति में शिविर संपन्न हुआ ।