कानपुर : घाटमपुर तहसील दिवस में डीएम ने दिए निर्देश

अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर




कानपुर नगर। पात्रों को योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए संबंधित विभाग गांवों में कैंपों का आयोजन कर लाभकारी योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित कराएं। किसी भी स्थिति में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न हो इसके लिए अभियान चलाकर अवैध कब्जों को हटाया जाए साथ ही दबंगों द्वारा जो भी कब्जे की शिकायत आज प्राप्त हुई है उसमे तत्काल कार्यवाही की जाए। पारिवारिक विवाद, नाली ,खरंजा, चकरोड आदि के  संबंध में  जो भी समस्याएं आज प्राप्त हुई है उन्हें आई0 जी0 आर0 एस0 पोर्टल पर दर्ज कराते हुए दोनों पक्षो को  बुला कर मामले का निस्तारण कराया जाये। गांवों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाए ताकि बरसात में महामारी से बचा जा सके, समस्त गांव में अभियान चलाकर सफाई कराई जाए तथा ग्राम वासियों को सफाई  के   संबंध में जागरूक करते हुए उन्हें भी स्वच्छता के महत्व को बताया जाए ताकि स्वच्छता के प्रति समस्त ग्रामीणों में जागरूकता बनी रहे।                      उक्त निर्देश  जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत ने घाटमपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आज प्राप्त समस्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो, इसके लिए आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर समस्त शिकायतों को अपलोड करते हुए उसका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एक सप्ताह के अंदर करा दिया जाए इसके लिए उपजिलाधिकारी घाटमपुर समस्त शिकायतों की स्वयं मॉनिटरिंग भी करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ समस्त पात्रों को दिया जाये इसके लिए गांवों में कैंपों का आयोजन कर ग्रामीणों  को   लाभकारी योजनाओं से  लाभान्वित कराया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त ग्रामों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाए ताकि बरसात में मच्छर आदि से बचा जा सके साथ ही गांवों में स्वच्छता के लिए जन जागरूकता अभियान कराते हुए गांव की सफाई कराई जाए। समाधान दिवस में घाटमपुर के पतारा निवासी श्री जगमोहन ने अपने शिकायती पत्र में कच्चा मकान गिर जाने के संबंध में शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही  करने के निर्देश दिए। श्री कैलाश नारायण निवासी घाटमपुर द्वारा राशन कार्ड से अपना  नाम काटने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक को उनका नाम जोड़ने के लिए  निर्देशित किया। जहांगीराबाद निवासी श्री रामशंकर वर्मा ने अपने शिकायती पत्र में विद्युत विभाग द्वारा उनके खेत पर विद्युत पोल लगाने के सम्बन्ध में शिकायत की  जिस पर जिलाधिकारी ने एच 0सी0 एन0 को जांच कर उनके खेतों से विद्युत पोल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने उक्त तीनों प्रकरण के सम्बन्ध में केस्को , डीडीओ तथा पूर्ति निरीक्षक को 3 दिन  में जांच कर अपनी आख्या उन्हें देने के लिए  निर्देशित किया। समाधान दिवस में एसएसपी श्री अनन्त देव, उप जिलाधिकारी घाटमपुर श्री वरुण कुमार  समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।