कानपुर : राम मंदिर बनाने के संकल्प को लेकर 7 दिवसीय राम कथा का आयोजन 30 अक्टूबर से

Ashok Goyal crime suspense news buro report Kanpur




कानपुर नगर । अदालत के फैसले को लेकर विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा देवकीनंदन महाराज का सात दिवसीय
रामकथा मोतीझील में 30 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक होगा भव्य आयोजन  विजय शांति सेवा समिति कानपुर एवम विजय शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिल्ली के तत्वधान में परम पूज्य शांति दूत धर्म पंडित देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के श्री मुख से श्री राम कथा का विशाल एवं भव्य आयोजन दिनांक 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक  समय दोपहर 2:30 से सांय 6:30 तक मोतीझील मैदान में आयोजित होगा आज हुई प्रेसवार्ता बताया कि इससे पूर्व ठाकुर जी महाराज का आयोजन हो चुके हैं जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने रामकथा का आयोजन में भाग लिया आज हुई प्रेसवार्ता में वीरेंद्र गुप्ता ,राम विनय यादव , विपिन बाजपेई , अनिल श्रीवास्तव , राजेश गुप्ता, संजय कुशवाहा ,एवं मीडिया प्रभारी सतीश गुप्ता मौजूद रहे ।