अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर
कानपुर नगर। विकास कार्यो में किसी भी तरह लापरवाही नही होनी चाहिए, पशु आश्रय स्थलों में किसी भी तरह उनके चारे , पानी आदि में कोई कमी नही होनी चाहिए, इसमे लापरवाही करने वाले सम्बन्धित कर्मचारी /अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाये।समस्त ब्लाकों में पशु आश्रय स्थलों के संचालन में कितना पैसा है तथा कितना पैसा खर्च हुआ के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी न देने पर जिला पशु चिकित्सा अधिकारी की लापरवाही प्रतीत होने पर उन्हें बेड इंट्री देने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये।मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीएचसी, सीएचसी आदि सरकारी अस्पतालों में रात्रि में औचक निरीक्षण करें गैरहाजिर होने वाले डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये।प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को दिये जाने वाली किस्तों में निर्माण के हिसाब से किस्तों जारी की जाये और निर्माण की फोटोग्राफ्स प्रत्येक किस्त के साथ प्रगति रिपोर्ट अवश्य लगाई जाये तभी उनकी किस्तें जारी की जाये। पेयजल पाइप लाइन योजना की समीक्षा में विगत अप्रैल माह की प्रगति रिपोर्ट अक्टूबर माह की समीक्षा बैठक में दिए जाने पर एच 0 सी0एन0 जल निगम से कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए। समस्त ग्रामो में लगाये गये नये हैंडपंपों की रेण्डम जांच करायी जाए जिसकी वीडियोग्राफी भी हो यदि उसकी गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो ए0डी0ओ0 पंचायत की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाए और खराब हैंडपंप की वसूली भी उनसे कराई जाए। उक्त हैंडपंपों की निगरानी डीपीआरओ को करनी थी यदि कमी पाई जाती है तो डीपीआरओ के खिलाफ भी कार्यवाही की जाए। बैठक में एच0सी0एन0 जल संस्थान के अनुपस्थित होने पर उनका स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। एच0सी0एन0 नलकूप द्वारा 9 नलकूप खराब होनी की सूचना मासिक समीक्षा बैठक में दी गई , जब इसका कारण पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि उपरोक्त सूचना गलत है इस पर गलत सूचना देने पर और अपने कार्यों में लापरवाही बरतने पर उनका भी स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। समस्त विभाग अपनी-अपनी सड़कों को एक माह में गड्ढा मुक्त कराने का कार्य प्रारंभ कर दे। उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत ने विकास भवन के सभागार में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक स्थिति में विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराना है ,इसमें लापरवाही करने वाले अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। शासन की मंशा के अनुरूप ही कार्य करें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मासिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्थिति में समस्त पशु आश्रय स्थलों में पैसों की कमी नही रहनी चाहिए, समस्त पशु आश्रय स्थलों की मॉनिटरिंग प्रत्येक 15 दिनों में की जाए। किसी भी स्थिति में इनमें चारे पानी की कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए इसकी जिम्मेदारी जिला पशु चिकित्सा अधिकारी की है। समीक्षा में पशु आश्रय स्थलों में ब्लॉक वार कितना पैसा दिया गया कि सूचना ना दिए जाने पर जिला पशु चिकित्सा अधिकारी को बेड इंट्री देने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त पीएचसी, सीएचसी व अस्पतालों में रात्रि औचक निरीक्षण करे अनुपस्थित पाए जाने वाले डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कठोर कार्यवाही भी करे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ,शहरी तथा ग्रामीण की समीक्षा करते हुए निर्देशित करते हुए कहां की दी जाने वाली प्रत्येक किस्तों के साथ प्रगति की फोटोग्राफ्स भी अवश्य लगी हो तभी दूसरी किस्त जारी की जाए। जिलाधिकारी ने पेयजल पाइप लाइन योजना की समीक्षा करते हुए यह पाया कि विगत वर्षों में पेयजल पाइप लाइन योजना मैं 42 योजना चल रही है जो अप्रैल माह की प्रगति रिपोर्ट में भी प्रस्तुत की गई थी इस पर उक्त आंकड़े में क्या कोई प्रगति अब तक नही हुई या फिर सूचना गलत दी गई है इस पर उपस्थित जल निगम के एच सी एन द्वारा सही जानकारी न दिए जाने पर उनको कारण बताओ नोटिस दिए जाने के निर्देश दिये उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी सूचना दें वह सही हो इसकी पुष्टि स्वयं कर ले बैठक में आने से पहले अपने कार्यों की समीक्षा करके ही आए। उन्होंने ग्राम वार लगाए गए नए हैंडपंपों के सत्यापन कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए और जिलाधिकारी निर्देशित करते हुए कहा कि रेंडम ग्राम सभाओं में लगाए गए हैंडपंपों की जांच कराई जाए कि उसमें लगाया गया मटेरियल किस गुणवत्ता का है साथ ही उसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाए, इसमें कमी पाए जाने पर एडीओ पंचायत तथा डीपीआरओ की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने समस्त ग्राम पंचायतों में स्थापित आश्रय स्थलों तथा शहरी क्षेत्रों के पशु आश्रय स्थलों से निकलने वाले गोबर से लकड़ी बनाने के लिए अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया।उन्होंने कहां की एक माह के अंदर इस योजना में कार्य प्रारंभ हो जाए और लकड़ी का प्रयोग इससे कम हो जाएगा तथा हमारे पर्यावरण संरक्षण में भी सहयोग होगा इस हेतु नगर निगम कार्य योजना बनाकर ठोस कार्यवाही करें। बैठक में एचसीएन जल संस्थान के अनुपस्थित होने पर उनका स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए साथ ही एच0 सी0एन0 नलकूप द्वारा 9 नलकूप खराब होने की सूचना दिये जाने पर इसका कारण पूछने पर एच0 सी0एन0 सही संख्या नही बताया गया कि वर्तमान समय में 9 नलकूप खराब है य कुछ कम इस पर जिलाधिकारी ने गलत सूचना देने पर उनका स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने आई बाढ़ से खराब फसलों का सत्यापन कराकर किसानों को मुआवजा दिए जाने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 1 माह के अंदर समस्त खराब सड़कों की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत करा दी जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी, मुफ्त चिकित्सा अधिकारी अशोक शुक्ला समय संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।