रिपोर्ट - अभय विशाल(सीवान)
दरौंदा विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार अजय सिंह को करारी हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार व्यास सिंह ने मात दी है।
मतगणना की शुरुआत से ही निर्दलीय उम्मीदवार व्यास सिंह ने बढ़त बनाए रखी। शुरुआती दौर में जेडीयू उम्मीदवार अजय सिंह चौथे नंबर पर चल रहे थे। व्यास सिंह के पीछे शुरुआती दौर में शैलेंद्र यादव और उसके बाद आरजेडी कैंडिडेट उमेश सिंह थे लेकिन कई राउंड की मतगणना के बाद अजय सिंह दूसरे नंबर पर आ गए। आखिरकार उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
इस जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है । क्योंकि भाजपा कार्यकर्ता व्यास सिंह के साथ थें और उनके प्रचार प्रसार में भी उनका साथ दिया था । भाजयुमो के सीवान जिला मंत्री प्रफुल्ल राज पांडेय ने कहा कि आज दरौंदा के सम्मानित जनता ने यह बता दिया कि लोकतंत्र में अपराध और बाहुबल के लिए कोई जगह नहीं है