Ballia : बलिया : जेसीबी की बैटरी फेल !

आवागमन बाधित



Crime Suspense news network Ballia : Ankit Singh


बलिया बेल्थरा रोड तहसील के 200 मीटर की दूरी पर चौकिया मोड़ से तहसील कार्यालय तक जेसीबी की बैटरी फेल होने से घंटो जाम  की स्थिति बनी रही जिससे की यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा वह जाम की खबर थाना प्रभारी को सूचना दी गई तब भी सूचना देने पर बेल्थरा रोड पुलिस चौकी इंचार्ज 35 मिनट बाद झूमते हुए आए एवं जाम को हटवाए जानकारी लेने के लिए पुलिस चौकी इंचार्ज से पूछा गया कि सर आपको कैसे जानकारी प्राप्त हुई की यहां जाम लगी हुई है और आपको जानकारी होने पर कितने मिनट बाद आप यहां आए तो चौकी इंचार्ज कुछ बताने से मना कर दिए


बलिया से रविंद्र के साथ अंकित सिंह की रिपोर्ट
- क्राइम सस्पेंस न्यूज़ : लखनऊ : क्राइम सस्पेंस, crime suspense, न्यूज डेस्क, India, indian media, New Delhi,