Ballia : बलिया : किसान धड़ल्ले से जला रहे हैं 'पराली'

बलिया से रविंद्र पटेल की रिपोर्ट
Crime Suspense news network : Ballia



बलिया बेल्थरा रोड तहसील अंतर्गत ब्लॉक नगरा गौवा पार ग्राम सभा में किसानों द्वारा पराली जलाने का काम जोरों से चल रहा है जहां एक तरफ सरकार किसानों को पराली जलाने के लिए रोक रही है । वही किसान तेजी से पराली जला रहे हैं देखना है की इन किसानों के प्रति बलिया के नए डीएम महोदय क्या कार्यवाई करते हैं।
सरकार के आदेश के बावजूद भी किसान अपनी पराली को जलाने से रुक नहीं रहे हैं। गेहूं की फसल की बुवाई
में कहीं देर ना हो जाए इसको लेकर किसान धड़ल्ले से अपनी पराली को जलाने से बाज नही आ रहे हैं।
केवल एक ही जगह पर नहीं बल्कि यह हर क्षेत्र के लोगों द्वारा अपनी पराली को जलाने का प्रयास कर रहे हैं।



- क्राइम सस्पेंस न्यूज़ : लखनऊ : क्राइम सस्पेंस, crime suspense, crime suspense live, न्यूज डेस्क, India, indian media, New Delhi