बिहार के छपरा में छात्रों ने पेश की मानवता की मिशाल

खुद रिक्शा चलाकर बेहोश रिक्शा चालक को पहुंचाया अस्पताल
Crime Suspense News Network (Bihar) Reporter - Abhay Vishal



मानवता को बल देने वाला यह तस्वीर छपरा में देखने को मिला । जब एक रिक्शा चालक को बेहोशी की हालत में देख युवक ने खुद रिक्शा चलाकर रिक्शा चालक को अस्पताल पहुँचाया ।
शहर के नगरपालिका चौक के समीप एक रिक्शा चालक अचानक बेहोश होकर रिक्शा से गिर पड़ा जिसे देखकर वही से गुजर रहे दो छात्रों की नजर पड़ी तो एक छात्र रितेश पांडेय ने रिक्शा चालक को उसी के रिक्शे में अपने साथ बिठाया और एक युवक राहुल कुमार सिंह ने रिक्शा चलाना शुरू किया और लगभग डेढ़ किलोमीटर रिक्शा चलाकर पीड़ित को सदर अस्पताल पहुँचाया।


काफी भावुक समय था जब राहुल ने बताया कि उसने कैसे रिक्शा चलाकर अस्पताल पहुँचा उसे खुद नही पता ।जबकि राहुल की माने तो उसने अपने जिंदगी में कभी भी रिक्शा नही चलाया था, लेकिन उसकी हालत देखकर मानवता का परिचय देते हुए बिना कुछ सोचे रिक्शे चलाकर उसे अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका उपचार हुआ, और अब वह ठीक है। यह तस्वीर मानवता, प्रेम और दया का मिशाल पेश कर रही है ।