संवाददाता - विवेक चौबे : Jharkhand election
Crime Suspense news network Jharkhand : Brij Bhushan Diwedi
गढ़वा : जिले के कांडी बाजार स्थित भरूच मेहता के घर मे जदयू पार्टी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन रविवार को हुआ। मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा के जदयू प्रत्याशी-ब्रह्मदेव प्रसाद ने दिप प्रज्वल्लित कर, नारियल फोड़ कर, फीता काट कर प्रखण्ड चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया। श्री प्रसाद ने कार्यालय उदघाटन के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा सपना है कि क्षेत्र के प्रत्येक घरों में खुशहाली हो व प्रत्येक किसानों के खेतों में हरियाली हो। उन्होंने 23 दिसंबर को विजय जुलूस में सभी लोगों को शामिल होने के लिए आह्वान किया।
मौके पर-प्रखण्ड अध्यक्ष-सुनील कुमार, पंकज कुमार शर्मा,बलराम सोनी,राजेश मिश्रा,संतोष मेहता,मुरली सिंह,संतोष श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे।
- बृज भूषण द्विवेदी, बोकारो रांची झारखंड jharkhand, ranchi - क्राइम सस्पेंस न्यूज़ : लखनऊ : क्राइम सस्पेंस, crime suspense, crime suspense live, न्यूज डेस्क, India, indian media, New Delhi election chunav