Ashok Goyal crime suspense news
कानपुर नगर । आज गौर हरि सिंघानिया स्टीट्यूट कमला नगर में 30 नवंबर और 1 दिसंबर 2019 को आयोजित होने वाले लिटरेचर फेस्टिवल कार्यक्रम को लेकर के प्रेस वार्ता की गई इसमें लिटरेचर सोसायटी की निदेधक डॉक्टर अंजलि तिवारी ने विस्तार से जानकारी दी इस दो दिवसीय फेस्टिवल कार्यक्रम में साहित्य संगीत को लेकर कई कार्यक्रम होंगे जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से कई लोग आएंगे और लोगों से सीधा संवाद करेंगे फेस्टिवल में आने वालों में प्रमुख हस्तियों में तुषार गांधी ,आशुतोष राना ,जसविंदर सिंह ,सूर्य बालाजी ,मालिनी अवस्थी, हिमांशु बाजपेई आदि प्रमुख रहेंगे इस कार्यक्रम के दौरान लोगो को उत्साह बढ़ाने के लिए कई तरह के स्टॉल लगाए जाएंगे जिसमें फूड कोर्ट भी होगा जिसमें तरह-तरह के व्यंजनों का जायका भी लिया जा सकता है आज की प्रेस वार्ता के दौरान सोसायटी से जुड़े सदस्य डॉ आलोक बाजपाई , अतुल तिवारी , राकेश प्रेमी, रोहित टण्डन आदि मौजूद रहे ।