Ashok Goyal bureo reporter
कानपुर नगर -साहिब श्री गुरु नानक देव जी की 550वे प्रकाश पर्व पर आज साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहब की अगुवाई एवं पंच प्यारे साहिबान की सरपरस्ती में भव्य नगर कीर्तन पूरी भक्ति भावना और श्रद्धा भाव के साथ लाटूश रोड गुरुद्वारे साहिब से प्रारंभ हुआ जिसमें स्कूली बच्चे बैंड तथा कीरतनीय जत्थे ने गुरु साहब की वाणी गायन की
इस नगर कीर्तन का भव्य स्वागत संत नगर चौराहा पर संत नगर यूथ कल्चर सोसायटी के पदाधिकारियों तथा सिक्ख संगत ने पुष्प वर्षा करके किया संत नगर चौराहा पर सोसाइटी द्वारा विशाल द्वार जो श्री नानक साहब गुरुद्वारा की याद दिला रहा था
इस अवसर पर संत नगर चौराहा पर लगभग 200 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया जिसमें शहर के प्रशासनिक अधिकारी सांसद विधायक , मीडिया बंधु डॉक्टर अधिवक्ता प्रधानाचार्य सभी लोगों को सम्मानित किया गया
जिसमें प्रमुख रुप से एडीजी प्रेम प्रकाश, आईजी मोहित अग्रवाल, मंडलायुक्त, सांसद सत्यदेव पचौरी, मंत्री सतीश महाना, विधायक सुरेंद्र मैथानी, विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक अभिजीत सिंह सांगा, भूतपूर्व केंद्रीय कोयला मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल आदि लोगों को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर मुख्य रूप से हरप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह छावड़ा, सरबप्रीत सिंह, परमजीत सिंह, नवीन भाटिया आदि लोग मौजूद रहे ।