कानपुर : केस्को की "आसान क़िस्त योजना" में मिलेगा 4 किलोवाट के बड़े बकायेदारों को लाभ

अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर




कानपुर नगर | कानपुर केस्को द्वारा एक योजना जारी की गई है जिसमें "आसान किस्त योजना" का शुभारंभ 11 नवंबर 2019 से शुरू होने जा रहा है इसमें शहरी क्षेत्रों ग्रामीण क्षेत्रों के 4 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को जिसमें शहरी लोगों को 12 किस्तो और ग्रामीण लोगों को 24 किस्तों में अपना विद्युत का बिल आसान किस्तों में जमा करने की योजना का लाभ मिलेगा केस्को की इस योजना में प्रत्येक महीने की किश्त 1500 रूपये से कम की नही स्वीकृति होगी कोई भी व्यक्ति उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नजदीकी सब स्टेशन में सम्पर्क कर सकता है ।