कानपुर : नगर आयुक्त से भेंट कर बताई शहर की समस्याएं



अशोक गोयल , क्राइम सस्पेंस न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट



कानपुर नगर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के तत्वाधान में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश सचिव आशीष चौबे के नेतृत्व में नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी से शिष्टाचार भेंट कर फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और उन्हें शहर की महत्वपूर्ण समस्याओं से अवगत कराते हुए उनका निस्तारण कराने को कहा नगर आयुक्त ने भी तत्काल निस्तारण का दिया आश्वासन प्रमुख समस्याओं में शहर के चारों तरफ फैले कूड़े का ढेर नाले जाम अतिक्रमण और काफी समय से पनकी के पास स्थित कूड़े की चट्टानों का तुरंत निस्तारण हो जिसकी वजह से अगल बगल के गांव के लोग पलायन को मजबूर है चारों तरफ फैली दुर्गंध से उन गांव के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है। मुख्य रूप से उपस्थित आशीष चौबे,  दीपू त्रिपाठी,सुनील  बाजपेयी ,आनंद शुक्ला, राकेश रावत, शैलेंद्र मिश्रा, किसलय दीक्षित , बरुन गुप्ता , दीपू पांडे, ऋषि दुबे ,बबलू यादव,  आशीष द्विवेदी  ,संदीप श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे रहे।