कानपुर : प्रशासनिक अधिकारीयों ने राष्ट्रपति के आगमन के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण



Ashok Goyal crime suspense news bureo report

 



कानपुर नगर । आज
मा0राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के दिनाक 30नवम्बर,2019 को जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त डा0सुधीर एम0 बोबडे, सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने पी0एस0आई0टी एवं छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होनें निरीक्षण के दौरान
पी0एस0आई0टी एवं छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय बने हैलीेपैड एवं आस पास के परिसर का निरीक्षण करते हुये,सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होनें इन हैलीपैडों पर एयरोप्लेन की लैडिंग एवं उडान के संबंध में वायुसेना एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से विमर्श करते हुये आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा इसके लिये समुचित व्यवस्थाओं को चैक करने के संबंध में निर्देश दियें।
उन्होनें इसके साथ ही पी0एस0आई0टी एवं छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करते हुये आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुये कार्यक्रम में आने वाले आंगन्तुकों की आवश्यक सूची सहित पहचानपत्र/आंमत्रण पत्र आदि की समुचित व्यवस्था करने सहित अन्य महत्वपूर्ण समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होनें कार्यक्रम स्थल में बैठने हेतु मंच,सहित अन्य स्थलों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित कार्यक्रम आयोजकों एवं पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान आई0जी0श्री मोहित अग्रवाल,जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अनन्त देव, ,वायुसेना के अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी,नगर श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव सहित,लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।