कानपुर : सदर तहसील में सम्पन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस



Ashok Goyal crime suspense news buro report



कानपुर नगर | आज उप जिलाधिकारी, सदर श्री हिमांशु कुमार की अध्यक्षता में सदर तहसील का सम्पूर्ण समाधान दिवस आज बाल भवन के सभागार में आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 80आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 03आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों का निस्तारण समयद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण किये जाने के निर्देश सम्बन्धित विभाग के तहसील स्तरीय अधिकारियों को दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व-18,पुलिस-20,नगर निगम-15,डूडा-7 एवं अन्य विभागों से संबंधित 17 समस्यायें प्राप्त हुई।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम बल्लू का पुरवा निवासी चन्द्रप्रकाश ने मनरेगा के द्वारा ग्राम में रास्ते का निर्माण कराये जाने का आवेदन किया जिसपर उप जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी विधनू को कार्यवाही किये जाने के निर्देेश दिये। स्वरूप नगर निवासी श्रीमती कुसुमलता के ई0डब्लू0एस0 योजना कल्याणपुर में मकान में दबगों द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत पर एस0एच0ओ0 कल्याणपुर को नियमानुसार मकान से कब्जा मुक्त कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बर्रा निवासी श्रीमती राधा की शिकायत की शादी के बाद ससुरालीजनों द्वारा परेशान किये जाने की शिकायत पर एस0एच0ओ0 विधनू को जाचं कर आवश्यक कार्यवाही करने के संबंध में निर्देिशत किया। श्री राकेश शुक्ला ने अपनी पत्नी श्रीमती उमाकान्ती शुक्ला, से0नि0 अध्यापिका के पेंशन न मिलने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को पेंशन दिलाये जाने हेतु कार्यवाही किये जाने के संबंध में निर्देश दिये। पशुपति नगर निवासी प्रेमलाल की भूमि पर अराजकतत्वों द्वारा कब्जा/अतिक्रमण किये जाने की शिकायत पर एस0एच0ओ0 नौबस्ता को तथा गणेशपुर निवासी चन्द्रशेखर के प्लाट पर दबगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत पर एस0एच0ओ0 चकेरी को कार्यवाही कर कब्जा हटाये जाने के संबंध में निर्देश दिये।
ग्राम विधनू निवासी राम भरोसे के खेत में कब्जा करने की शिकायत पर राजस्व निरीक्षक विधनू को खेत की पैमाइश कराकर कब्जा हटाये जाने के संबंध में निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अब्दुल रफीक सहित कई लोगों द्वारा आवास दिलाये जाने के प्रार्थना पत्र पर पी0ओ0डूडा को नियमानुसार पात्रता के आधार पर आवास दिलाये जाने हेतु कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। दबौली निवासी श्रीमती सुनीता के पारिवारिक लाभ दिलाये जाने के मामले मे तहसीलदार, सदर को शीघ्र कार्यवाही कर योजना से लाभान्वित कराये जाने के संबंध मंे निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार सदर सहित के0डी0ए0, पुलिस, एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।