कानपुर : सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर का 38 वां वार्षिकोत्सव पद्मांजलि हुआ संपन्न

अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर




कानपुर नगर । आज लाजपत भवन में सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर का 38वां वार्षिकोत्सव पद्मंजलि कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि श्री अभिषेक सिंहानिया जी के द्वारा श्री द्वारकाधीश जी के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ विद्यालय के कल्चरल सेक्रेट्री अनन्य चौधरी ने मुख्य अतिथि और उपस्थित विशिष्ट जनों का स्वागत और किया

इस अवसर पर विद्यालय के वाइस चेयरमैन श्री अभिषेक सिंघानिया ने अपने आशीर्वाद से आए हुए उपस्थित अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी इसके बाद द्वारकाधीश वासी एवं विद्यालय के पूर्व चेयरमैन श्री गोविंद हरी जी सिंघानिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरपर्सन श्रीमती मनोरमा गोविंद हरी जी सिंघानिया , वाइस चेयरमैन श्री अभिषेक जी सिंघानिया ,वाइस चेयरपर्सन श्रीमती वर्षा जी सिंघानिया , प्रधानाचार्य श्रीमती भावना गुप्ता , मैनेजर श्री आशीष भार्गव , मैनेजर एडमिनिस्ट्रेशन कर्नल जी एन दुबे , उपप्रधानाचार्य श्रीमती कविता चड्ढा व श्रीमती दिव्या मेहता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।