स्प्रिंग फेस्ट 2020 : 24 से 26 जनवरी, 2020 को आयोजित किया जा रहा है.
Crime Suspense news network India : Kolkata
स्प्रिंग फेस्ट, आईआईटी खड़गपुर का वार्षिंक सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव है. स्प्रिंग फेस्ट पूरी तरह से छात्रों द्वारा आयोजित किया जाता है. भारत के सभी प्रमुख कॉलेजों से उत्साही प्रतिभागियों के लिए स्प्रिंग फेस्ट आनंद और उल्लास का 3 दिवसीय उत्सव है. स्प्रिंग फेस्ट 2020 उसका 61 वॉ एडिशन है और 24 से 26 जनवरी, 2020 को आयोजित किया जा रहा है.
स्प्रिंग फेस्ट का आयोजन भारत के 10 शहरों (दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद, नागपुर, पटना, लखनऊ और जयपुर) में किया जा चुका है.
एलीमिनेशंस में स्टैंड अप कॉमेडी और पोएट्री स्लैम का प्रीलिम्स, भुवनेश्वर, कोलकाता, रायपुर, विशाखापटनम और रांची में आयोजित किया जा रहा है, जिसको लेकर प्रतिभागियों में इस बार बहुत उत्सुकता है.
स्प्रिंग फेस्ट में 12 अलग अलग श्रेणियों में 130 से अधिक इवेंट्स शामिल हैं जिनका कुल इनाम राशि 35 लाख है.
स्टार नाइट्स स्प्रिंग फेस्ट का मुख्य आकर्षण हैं. विशाल-शेखर, शान, फरहान अख्तर, अमित त्रिवेदी, शंकर-एहसान –लॉय, प्रतीक कुहाड़, केके, रघु दीक्षित प्रोजेक्ट, यूफोरिया, पेंटाग्राम, अरमान मालिक, सचिन-जिगर जैसे और कलाकार इस उत्सव का शान बढ़ा चुके हैं. स्प्रिंग फेस्ट में डेड बाई एप्रिल, टेस्सेरैक्ट जैसे अंतर्राष्ट्रीय बैंड ने दर्शकों में काफी उत्साह भरा है.
Spring Fest, IIT Kharagpur Kolkata
अधिक जानकारी के लिए - www.springfest.in पे लॉग इन करें.
संपर्क करें - संतृप्त सिंह 7599010517
- क्राइम सस्पेंस न्यूज़ : लखनऊ : क्राइम सस्पेंस, crime suspense, न्यूज डेस्क, India, indian media, New Delhi,