बहराइच : सूबे के कानून मंत्री बृजेश पाठक एक दिवसीय दौरे पर बहराइच पहुँचे

Shane alam khan : crime suspense news network bahraich

 


 


बहराइच : कानून मंत्री बृजेश पाठक निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार बहराइच पहुँच कर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सपा कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून किसी अल्पसंख्यक व खासकर मुस्लिम समाज की नागरिकता नही छीनता नागरिक संसोधन अधिनियम नागरिकता देने का कानून है लेने का नही।पाकिस्तान , बांग्लादेश, अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक अलग है व भारत के अल्पसंख्यक अलग है विरोधी पार्टी लोगो को गुमराह कर देश मे अरकजकता का माहौल बना रहे है। नागरिकता संसोधन अधिनियम पर उन्होंने लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर किया उनके द्वारा कहा गया कि भारती जनता पार्टी घर घर जा कर लोगो को कानून के प्रति जागरूक करेंगी और इस संबंध में पार्टी की ओर सभाये की जायँगी जिससे जनता में फैली भ्रांतियां खत्म हो सके।