भगवानपुर हाट में मुख्यमंत्री के आगमन को ले अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

रिपोर्ट -अभय विशाल (सीवान)


जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत पांच दिसम्बर को भगवानपुरहाट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल का सारण आयुक्त, डीआईजी, सीवान एसपी नवीन चन्द्र झा, सीवान डीएम रंजीता व अन्य पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। भाजयुमो जिला मंत्री प्रफुल्ल राज पांडेय ने बताया कि जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री का आगमन हो रहा है। पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री 11 बजे दिन में कृषि विज्ञान केंद्र में आएंगे वहाँ से बहियारा चंवर मे जाएंगे उसके बाद भगवानपुर महाविद्यालय में जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद अफराद जाएंगे। निरीक्षण के दौरान भगवानपुर प्रखंड के बीडीओ डा अभय कुमार, थाना प्रभारी बिपिन कुमार और सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय भी मौजूद थे।