Ashok Goyal crime suspense news buro report
कानपुर नगर । जन आंदोलन करना है और बच्चों को गंगा जी के महत्त्व,गंगा जी हमारी घरोहर है ,ईश्वरी ने ये सौगात गंगा जी के रूप में हमे दिया है ये अवश्य बताना ही होगा इसके लिए गंगा कंसर्वेशन क्लब सभी स्कूलों में खुले जाये गंगा जी के विषय मे बच्चो और लोगो को जागरूक किया जाये। सभी को उनके महत्त्व को समझाया जाये,गंगा जी हमारी धरोहर है,गंगा जी मानव की लाइव लाइन है । जन्म से मृत्यु तक गंगा जी का महत्व है। सभी स्कूलों के बच्चों को गंगा जी की कथाए अवश्य सुसानी चाहिए । उक्त बाते आज जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्व विद्यालय के आडिटोरियम में आयोजित सेमिनार गंगा कंसर्वेशन" कार्यक्रम में कही।जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर सरस्वती वंदना पर मीनल सक्सेना ने नृत्य प्रस्तुत किया तथा अध्यापिका मंजू जी ने नमामि गंगे गीत गा कर सबका मन मोह लिया ।सभी को शपथ लेना होगा कि न तो हम गंगा को गंदा करेंगे और न ही किसी को करने देंगे ।उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1500 हजार बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें दिखावे की जिंदगी नहीं जीना चाहिए और अपने पर्यावरण को ध्यान में रखकर ही अपना जीवन यापन करना चाहिए ।हमें प्लास्टिक की वस्तुओं का प्रयोग नहीं करना चाहिए । इस बात का विशेष ध्यान रहे कि कोई भी व्यक्ति जो भी मैन्युफैक्चर है या अन्य कुछ भी करता है वह अपने पर्यावरण को ध्यान में रखकर ही कार्य करें क्योंकि उसके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले रसायनिक पदार्थों से भविष्य में उसको भी प्रभावित होना पड़ सकता है। जो भी पर्यावरण संतुलन के विपरीत रसायनिक पदार्थों का प्रयोग होगा वह सभी पर अपना असर जरूर डालेगा, इसलिए सभी को संतुलित होकर जीवन जीना होगा और दिखावे की जिंदगी से हटकर वास्तविक जीवन जिए ,इसके लिए प्लास्टिक की वस्तुएं तथा अन्य चीजों का प्रयोग नहीं करना है यह हमारे पर्यावरण संतुलन को बिगाड़ है । गंगा हमारी धरोहर है , इसको प्रत्येक दशा में बचाना ही होगा इसके लिए जन जागरूकता की आवश्यकता है सभी को इस कार्य में सक्रिय होकर प्रतिभाग करना होगा और पतित पावनी मां गंगा को स्वच्छ निर्मल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करना है।इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री अक्षय त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जो आप प्रतिदिन अपने घरों से प्रयोग किए जाने वाले पानी व कूड़ा निकालते है कैसे उसकी रिसाइकिल होता है इसके विषय मे जाने और जागरूक हो कर उसके निस्तारण हेतु कूड़े को उसी स्थान पर डाले उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि जनपद में विभिन्न लोगो के पास स्मार्ट फोन है समस्त लोग अपने फोन पर कानपुर स्मार्ट सिटी kscl प्ले स्टोर से डाउनलोड करे तथा स्वच्छ सर्वेक्षण भी अपने स्मार्ट फोन पर अपलोड कर अपनी प्रतिक्रिया दे। कार्यक्रम में गंगा पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी प्रस्तुत की गई। सभी उपस्थित लोगों को लंगा को स्वच्छ निर्मल बनाने की लिए शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, वी0सी0 डॉ अनिल गुप्ता, डा0 सीताराम नमामि गंगे,श्री नरेंद्र आदि उपस्थित रहे।