Ashok Goyal crime suspense news buro report
कानपुर नगर । जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में पेंशनर दिवस समारोह जीएनके इंटर कॉलेज कानपुर के सभागार में दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत जी ने उपस्थित पेंशनर श्री अनवर खां, श्री सिद्ध गोपाल शर्मा, श्री रामकृष्ण श्रीवास्तव, श्रीराम बिहारी दीक्षित, श्री अनिल सिंह, श्री नंदलाल सिंह, श्री देवेश बिहारी पांडे, श्री एस के अग्रवाल, श्री राम प्यारे आदि पेंशनरों को माल्यार्पण कर व साल भेंटकर सम्मानित किया|कार्यक्रम में पेंसनरो को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आपने बहुत दुनिया देखी है और जो आपके जीवन का अनुभव है और यह जो तीसरी पीढ़ी को जो आप संस्कार दे रहे हो उसमें आपका लोगों का बहुत बड़ा योगदान है| उन्होंने पेंसनरो के स्वस्थ एवं सुखी रहने की कामना करते हुए कहा कि आप सभी पेंसनरो की समस्याओं के निस्तारण के लिए अभी शुरुआत 10 बड़े विभागों में एक नोडल अधिकारी नामित एवं संबंधित पेंशनर बाबू नामित किया जाता है जो चौथे शनिवार को साम को 4:00 से 5:00 बजे तक समस्याओं को सुनेगे और उन्हे निस्तारण करने की कार्यवाही करते हुए अगले महीने 7 तारीख तक रिपोर्ट उपलब्ध कराएं और बाद में धीरे-धीरे अन्य विभागों में भी यही व्यवस्था की जाएगी| उन्होंने कहा कि कैशलेस चिकित्सा सुविधा के बारे में उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिए गए सुझाव को शासन को अपने पत्र के साथ कार्यवाही भेजा जायेगा| लाइफ सर्टिफिकेट के संबंध में कहते हुए कहा कि संबंधित बैंक मैनेजर तत्परता दिखा कर शिकायतों का निस्तारण करें| उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया पेंशनर को पेंशन की समस्या नहीं आनी चाहिए|
मुख्य कोषाधिकारी श्री यशवंत सिंह ने पेंशनरों आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों को पेंशन के संबंध में किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी आप लोगों की प्राप्त समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता देकर समय बद्ध से किया जाएगा इस अवसर पर कोषागार के संबंधित अधिकारी एवं पेंशनर मौजूद रहे|